हैंडीकैप मैच में द शील्ड की जीत
Ad
द शील्ड ने 2012 में डैब्यू के बाद अपना पहला पीपीवी TLC में ही लड़ा था, उस दौरान उन्होंने केन, डैनियल ब्रायन, रायबैक को मात दी थी। 3 साल बाद हुए रीयूनियन के बाद द शील्ड का सामना सिजेरो, शेमस, द मिज़, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा, ये एक हैंडीकैप मैच होगा। TLC का मेन इवेंट एक हैंडीकैप और नो डिसक्वालीफिकेशन मैच होगा, ऐसे में बाहर की मदद से द शील्ड की जीत भी हो सकती है। नंबर भले ही द शील्ड के खिलाफ हों, लेकिन फैंस उनके साथ हैं, ऐसे में WWE द शील्ड की जीत करा सकती है।
Edited by Staff Editor