एलेक्सा ब्लिस को हराकर मिकी जेम्स इतिहास रचें
Ad
TLC पीपीवी कई मायनों में मिकी जेम्स के लिए खास होने जा रहा है। वो WWE इतिहास की पहली महिला रैसलर बन जाएंगी, जिन्होंने पिछले दशक में सभी विमेंस चैंपियनशिप के लि चैलेंज किया है। अगर वो एलेक्सा ब्लिस को हरा देंगी तो ट्रिश स्ट्रेटस के 7 बार टाइटल जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे। मिकी जेम्स WWE की एक पुरानी रैसलर हैं। मैच के बिल्डअप के दौरान मिकी जेम्स की उम्र को लेकर एलेक्सा की ओर से सवाल भी किए हैं। ऐसे में TLC पीपीवी में टाइटल जीतकर जेम्स, एलेक्सा ब्लिस को गलत साबित कर सकती हैं।
Edited by Staff Editor