वो सारे रैसलिंग फैंस जो टीएलसी पर शील्ड के रीयूनियन की खबर सुनकर उत्साहित थे, उनके लिए एक बुरी खबर है। रोमन रेंस इस संडे होने वाले पे-पर-व्यू मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वैसे कर्ट एंगल के रिंग में आने की खबर सुनकर हम सब उत्साहित हैं, और हो भी क्यों ना, आखिर कर्ट 11 साल बाद रिंग में उतरेंगे।
इस सबके पीछे क्या कारण हैं उनपर हम बाद में विचार करेंगे, लेकिन अभी नज़र डालते हैं उन 5 कारणों पर जो ये बताते हैं कि ये कोई अच्छा निर्णय नहीं था:
#5 कोई स्टोरी बिल्डअप नहीं
कर्ट एंगल एक लेजेंड हैं, और उनकी वापसी को वैसा ही सम्मान और बिल्डअप मिलना चाहिए, लेकिन यहां तो आलम ये है कि जिन कर्ट ने कुछ वक्त पहले तक इस मैच को मेन इवेंट बनाया, और उसको इतनी अच्छी तरह से बिल्डअप किया आखिर में उन्हें ही इस अकस्मात आई स्थिति की वजह से रिंग में उतरना पड़ेगा।
इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि रॉस्टर इस समय बीमारियों से ग्रसित है और यहीं एक मुख्य वजह है कि आखिरी वक्त में एक इतना एंटीसीपटेड मैच कम्प्लीट करने के लिए इन्हें रिंग में उतारा जा रहा है।
#4 अब वक्त बदल गया है
एक दौर था जब रॉस्टर पर कर्ट की तूती बोलती थी, और वो सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले रैसलर थे, लेकिन जैसे जैसे वक़्त बीता, कर्ट ने कई ऐसे मैचेज़ लड़े जिनमें उन्हें गंभीर चोटें आई और सबसे ज़्यादा तकलीफदेह थी वो नैक इंजरी जिसकी वजह से वो फिर कभी फाइट ही नहीं कर सके।
इसके बाद ना तो उन्हें उतना आराम मिला कि वो उसे ठीक कर सके, या फिर वो इसके लिए तैयार हो सकें। अब जब वक़्त बदल गया है और हम सब जानते हैं कि वो चोटिल हैं, तो बस ये उम्मीद ही की जा सकती है कि ऐसी कोई अप्रिय घटना ना हो जाए जिसकी वजह से इस लैजेंड को कोई ज़्यादा नुकसान हो जाए।
#3 इससे बड़े पे-पर-व्यू पर एंट्री होनी चाहिए थी
कर्ट एंगल एटीट्यूड एरा के इकलौते खिलाड़ी हैं जो आज भी कम्पनी के साथ लाइव टीवी पर है, और इस वजह से अगर उन्हें पे-पर-व्यू पर इन-रिंग कम्पटीशन में उतारना ही है तो सर्वाइवर सीरीज बिल्कुल नज़दीक है, और वो इकलौता ऐसा शो है जिसपर सबकी नजरें हैं।
हर कोई अभी से उसकी बातें कर रहा है, तो क्यों ना कोई ऐसा सिनेरियो बनाया जाए जिसमें कि इस लैजेंड को उतारा जा सके और फिर इस पूरे सिनेरियो को इतना हाइप किया जाए कि वो खुद में ही टिकट सेलर बन जाए।
#2 वो शील्ड के साथ मिसफिट है
एक तरफ शील्ड के ये धुरंधर और दूसरी तरफ कर्ट एंगल। अगर ये तस्वीर कुछ बोल रही है तो ये साफ हो जाता है कि ये शील्ड के साथ मिसफिट हैं। ये चीज और भी सच साबित होती है जब आप ये सोचें कि डीन, सैथ और कर्ट लोगों के बीच में से एंट्री करें।
एक तरफ जहां ये काफी अजीब सा लगेगा वहीं अगर कही ये हो जाए कि या तो कर्ट शील्ड की ड्रेस पहन कर एंट्री करें, या फिर बाकी के शील्ड मेंबर्स कर्ट जैसी ड्रेस पहनकर। कर्ट का करियर इतना बड़ा रहा है कि अगर उनकी वापसी से जुड़ा कोई मैच होना चाहिए तो वो या तो ट्रिपल एच या फिर ब्रॉक लैसनर के साथ होना चाहिए।
#1 WWE के प्लान बदल जाएंगे
शील्ड वर्सेज़ मिज़, शेमस, सिज़ारो, केन और ब्रॉन स्ट्रोमन में एक चीज़ क्या कॉमन है? ये दोनों एक दूसरे से लड़ना चाहते हैं। अगर हम ध्यान से देखेंगे तो ये पाएंगे कि केन इसलिए ही वापस आए थे ताकि वो रेंस से लड़ाई शुरू करे और फिर अंडरटेकर को वापस लाया जाए।
ब्रॉन और मिज़ दोनों ही सबसे ज़्यादा लड़ाई रोमन रेंस से ही करते आए हैं, और अब रेंस ही इस पूरी कहानी से नदारद हैं। इसकी वजह से पूरी कहानी ही निल बटे सन्नाटा हो गई है। इन समय शील्ड के अपोज़िट जो टीम है उसमें से शायद ही कोई कर्ट से लड़ना चाहता है, तो फिर उन्हें बुलाने का फायदा ही क्या? इस एक मूव की वजह से कम्पनी को अपने सर्वाइवर सीरीज के प्लान्स बदलने पड़ जाएंगे।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला