Ad
कर्ट एंगल एक लेजेंड हैं, और उनकी वापसी को वैसा ही सम्मान और बिल्डअप मिलना चाहिए, लेकिन यहां तो आलम ये है कि जिन कर्ट ने कुछ वक्त पहले तक इस मैच को मेन इवेंट बनाया, और उसको इतनी अच्छी तरह से बिल्डअप किया आखिर में उन्हें ही इस अकस्मात आई स्थिति की वजह से रिंग में उतरना पड़ेगा। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि रॉस्टर इस समय बीमारियों से ग्रसित है और यहीं एक मुख्य वजह है कि आखिरी वक्त में एक इतना एंटीसीपटेड मैच कम्प्लीट करने के लिए इन्हें रिंग में उतारा जा रहा है।
Edited by Staff Editor