Ad
कर्ट एंगल एटीट्यूड एरा के इकलौते खिलाड़ी हैं जो आज भी कम्पनी के साथ लाइव टीवी पर है, और इस वजह से अगर उन्हें पे-पर-व्यू पर इन-रिंग कम्पटीशन में उतारना ही है तो सर्वाइवर सीरीज बिल्कुल नज़दीक है, और वो इकलौता ऐसा शो है जिसपर सबकी नजरें हैं। हर कोई अभी से उसकी बातें कर रहा है, तो क्यों ना कोई ऐसा सिनेरियो बनाया जाए जिसमें कि इस लैजेंड को उतारा जा सके और फिर इस पूरे सिनेरियो को इतना हाइप किया जाए कि वो खुद में ही टिकट सेलर बन जाए।
Edited by Staff Editor