Ad
एक तरफ शील्ड के ये धुरंधर और दूसरी तरफ कर्ट एंगल। अगर ये तस्वीर कुछ बोल रही है तो ये साफ हो जाता है कि ये शील्ड के साथ मिसफिट हैं। ये चीज और भी सच साबित होती है जब आप ये सोचें कि डीन, सैथ और कर्ट लोगों के बीच में से एंट्री करें। एक तरफ जहां ये काफी अजीब सा लगेगा वहीं अगर कही ये हो जाए कि या तो कर्ट शील्ड की ड्रेस पहन कर एंट्री करें, या फिर बाकी के शील्ड मेंबर्स कर्ट जैसी ड्रेस पहनकर। कर्ट का करियर इतना बड़ा रहा है कि अगर उनकी वापसी से जुड़ा कोई मैच होना चाहिए तो वो या तो ट्रिपल एच या फिर ब्रॉक लैसनर के साथ होना चाहिए।
Edited by Staff Editor