Ad
शील्ड वर्सेज़ मिज़, शेमस, सिज़ारो, केन और ब्रॉन स्ट्रोमन में एक चीज़ क्या कॉमन है? ये दोनों एक दूसरे से लड़ना चाहते हैं। अगर हम ध्यान से देखेंगे तो ये पाएंगे कि केन इसलिए ही वापस आए थे ताकि वो रेंस से लड़ाई शुरू करे और फिर अंडरटेकर को वापस लाया जाए। ब्रॉन और मिज़ दोनों ही सबसे ज़्यादा लड़ाई रोमन रेंस से ही करते आए हैं, और अब रेंस ही इस पूरी कहानी से नदारद हैं। इसकी वजह से पूरी कहानी ही निल बटे सन्नाटा हो गई है। इन समय शील्ड के अपोज़िट जो टीम है उसमें से शायद ही कोई कर्ट से लड़ना चाहता है, तो फिर उन्हें बुलाने का फायदा ही क्या? इस एक मूव की वजह से कम्पनी को अपने सर्वाइवर सीरीज के प्लान्स बदलने पड़ जाएंगे। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor