WWE के 5 सुपरस्टार्स जिन्हें TLC पीपीवी पर जरूर जीतना चाहिए

TLC पे-पर-व्यू में एक तरफ जहां कुछ मैचेज़ को लेकर काफी धूम है तो वहीं कुछ सुपरस्टार्स को लेकर एक चिंता भी। जहां हर कोई शील्ड वर्सेज़ मिज़, सज़ारो, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमन और केन, एलेक्सा ब्लिस वर्सेज़ मिकी जेम्स और कलिस्टो वर्सेज़ एन्जो के बारे में बात कर रहा है, तो वहीं कुछ लोग ये भी सोच रहे हैं कि लगातार हारने वाले कुछ सुपरस्टार्स क्या इस पे-पर-व्यू में एक अच्छी वापसी कर सकेंगे? आइए हम आपको मिलवाते हैं ऐसे ही 5 रैसलर्स से जिनके बारे में एक संशय बना हुआ है। #5 एमा b20ce-1508333309-500 एमा ने सर्वाइवर सीरीज 2015 में एक मैच जीता था, और उसके बाद से वो सिर्फ दो पे-पर-व्यू मैचेज़ का हिस्सा रहीं हैं, जहां वो पिछले साल रैसलमेनिया में हार गई थी, और पिछले महीने विमेंस टाइटल के लिए हुए पे-पर-व्यू मैच को भी वो हार गई थी। ये पहली बार होगा जब एमा को एक इतना बड़ा मंच मिल रहा है, और एक मौका भी कि वो टीएलसी से रॉ पर डेब्यू कर रहीं अपराजित 'एम्प्रेस ऑफ टुमारो' आसका को हरा कर एक बड़ा फेरबदल कर दें। अगर वो ऐसा कर पाती हैं तो उनके लिए आगे बहुत अच्छी स्टोरीलाइन और मैचेज़ बन सकते हैं, जिनसे वो अपने करियर को और अच्छा बना सकें। पर क्या एमा ये कर पाएंगी? #4 कलिस्टो 8235e-1508334112-500 कलिस्टो ने वैसे तो कई मैच जीते हैं, लेकिन मौजूदा हालात में उनका ग्राफ नीचे ही गया है। पेबैक 2016 में वो रायबैक के साथ एक फ़्यूड का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने जीत पाई थी। उसके बाद उन्होंने रॉयल रम्बल में अल्बर्टो को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल जीता था, और एक्सट्रीम रूल्स के किक ऑफ का हिस्सा थे, लेकिन इन सबके बावजूद उनका करियर कहीं आगे नहीं बढ़ रहा था। हाल में जीती क्रूज़रवेट चैंपियनशिप ने उन्हें वापस से उस डिवीज़न के केंद्र में ला खड़ा किया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एक चैंपियन के तौर पर उनका डिफेंस उन्हें आगे चैंपियन बनाए रखेगा या उनके हारने का सिलसिला जारी रहेगा। #3 एलिसा फॉक्स 1495c-1508334817-500 एलिसा एक अरसे से WWE में हैं, पर ऐसा लगता है कि उन्हें उतने मौके नहीं मिलते जितने बाकी विमेंस रैसलर्स को मिलते हैं। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज के ट्रेडिशनल मैच में जीत के अलावा उनके पास ऐसी कोई पे-पर-व्यू पर जीत नहीं है, जिसके बारे में वो बात कर सके। उन्हें पहले 205 लाइव के कुछ साथियों के साथ जोड़ा गया था, ताकि उनके और एलिसा दोनों के करियर बेहतर हो सके, मगर मौजूदा हाल को देखते हुए वो डिसीज़न भी कुछ खास सफल नहीं माना जा सकता। इस समय के आधार पर कहा जाए तो इस हफ्ते रॉ पर उनके द्वारा साशा बैंक्स पर किया गया हमला एक साहसिक कदम था जिसने उनके करियर को एक नई उछाल दी है। अब वो टीएलसी के किक ऑफ में साशा से दो दो हाथ करेंगी, और जो स्टोरीलाइन साशा की लग रही है, उसके आधार पर एलिसा का जीतना तय है। #2 मिकी जेम्स 60088-1508335606-500 मिकी ने 2010 के बाद से कोई भी पे-पर-व्यू नहीं जीता है, लेकिन इसके साथ साथ वो पिछले एक दशक में कम्पनी द्वारा विमेन्स के लिए लाई हर चैंपियनशिप के लिए फाइट कर चुकी है। उनके करियर की आखिरी पे-पर-व्यू जीत 2010 के रॉयल रम्बल में आई थी जब उन्होंने मिशेल मैककुल को एक मैच में हराया था। मिकी ने वोमेन्स और डिवास चैंपियनशिप जीती हुई हैं, और इसके साथ ही वापसी करने के बाद वो एनेक्सटी चैंपियनशिप के लिए टेकओवर: टोरंटो में और स्मैकडाउन विमेन्स टाइटल के लिए रैसलमेनिया में कम्पीट कर चुकी हैं। मिकी इस बार अगर चैंपियनशिप जीत जाती हैं तो ये उनके करियर की 7वीं टाइटल विन होगी, और ये इस बात को भी स्थापित करेगी कि वो एक फेमस रैसलर क्यों हैं। #1 ब्रे वायट 3d187-1508335841-500 ब्रे वायट ने एक लंबे समय से कोई पे-पर-व्यू मैच नहीं जीता है। अब मौजूदा स्टोरीलाइन को ही ले लीजिए, तो इसमें भी पिछली दो बार से फिन ही जीतते जा रहे हैं। इस बार उन्होंने इस फ़्यूड को सिस्टर एबिगेल के साथ जोड़कर थोड़ा और रोमांच बढ़ा दिया है। ब्रे ने आखिरी मैच तब जीता था जब पेबैक पर उनका सामना रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था। एक लंबा समय गुज़र चुका है, लेकिन अब भी ब्रे के किरदार को वो सही पुश नहीं मिल सकी है जिससे इस स्टोरी और लुक को कुछ बेहतर किया जा सके। एक तरफ डीमन और दूसरी तरफ सिस्टर एबिगेल, ये एंगल नया ज़रूर है, लेकिन इसमें कितना बदलाव किया जा सकेगा, और क्या इसके आने से इन दोनों रैसलर्स को कोई पुश मिलेगी, ये देखना दिलचस्प होगा। लेखक: फिलिपा मरी, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now