Ad
एमा ने सर्वाइवर सीरीज 2015 में एक मैच जीता था, और उसके बाद से वो सिर्फ दो पे-पर-व्यू मैचेज़ का हिस्सा रहीं हैं, जहां वो पिछले साल रैसलमेनिया में हार गई थी, और पिछले महीने विमेंस टाइटल के लिए हुए पे-पर-व्यू मैच को भी वो हार गई थी। ये पहली बार होगा जब एमा को एक इतना बड़ा मंच मिल रहा है, और एक मौका भी कि वो टीएलसी से रॉ पर डेब्यू कर रहीं अपराजित 'एम्प्रेस ऑफ टुमारो' आसका को हरा कर एक बड़ा फेरबदल कर दें। अगर वो ऐसा कर पाती हैं तो उनके लिए आगे बहुत अच्छी स्टोरीलाइन और मैचेज़ बन सकते हैं, जिनसे वो अपने करियर को और अच्छा बना सकें। पर क्या एमा ये कर पाएंगी?
Edited by Staff Editor