Ad
कलिस्टो ने वैसे तो कई मैच जीते हैं, लेकिन मौजूदा हालात में उनका ग्राफ नीचे ही गया है। पेबैक 2016 में वो रायबैक के साथ एक फ़्यूड का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने जीत पाई थी। उसके बाद उन्होंने रॉयल रम्बल में अल्बर्टो को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल जीता था, और एक्सट्रीम रूल्स के किक ऑफ का हिस्सा थे, लेकिन इन सबके बावजूद उनका करियर कहीं आगे नहीं बढ़ रहा था। हाल में जीती क्रूज़रवेट चैंपियनशिप ने उन्हें वापस से उस डिवीज़न के केंद्र में ला खड़ा किया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एक चैंपियन के तौर पर उनका डिफेंस उन्हें आगे चैंपियन बनाए रखेगा या उनके हारने का सिलसिला जारी रहेगा।
Edited by Staff Editor