Ad
एलिसा एक अरसे से WWE में हैं, पर ऐसा लगता है कि उन्हें उतने मौके नहीं मिलते जितने बाकी विमेंस रैसलर्स को मिलते हैं। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज के ट्रेडिशनल मैच में जीत के अलावा उनके पास ऐसी कोई पे-पर-व्यू पर जीत नहीं है, जिसके बारे में वो बात कर सके। उन्हें पहले 205 लाइव के कुछ साथियों के साथ जोड़ा गया था, ताकि उनके और एलिसा दोनों के करियर बेहतर हो सके, मगर मौजूदा हाल को देखते हुए वो डिसीज़न भी कुछ खास सफल नहीं माना जा सकता। इस समय के आधार पर कहा जाए तो इस हफ्ते रॉ पर उनके द्वारा साशा बैंक्स पर किया गया हमला एक साहसिक कदम था जिसने उनके करियर को एक नई उछाल दी है। अब वो टीएलसी के किक ऑफ में साशा से दो दो हाथ करेंगी, और जो स्टोरीलाइन साशा की लग रही है, उसके आधार पर एलिसा का जीतना तय है।
Edited by Staff Editor