Ad
मिकी ने 2010 के बाद से कोई भी पे-पर-व्यू नहीं जीता है, लेकिन इसके साथ साथ वो पिछले एक दशक में कम्पनी द्वारा विमेन्स के लिए लाई हर चैंपियनशिप के लिए फाइट कर चुकी है। उनके करियर की आखिरी पे-पर-व्यू जीत 2010 के रॉयल रम्बल में आई थी जब उन्होंने मिशेल मैककुल को एक मैच में हराया था। मिकी ने वोमेन्स और डिवास चैंपियनशिप जीती हुई हैं, और इसके साथ ही वापसी करने के बाद वो एनेक्सटी चैंपियनशिप के लिए टेकओवर: टोरंटो में और स्मैकडाउन विमेन्स टाइटल के लिए रैसलमेनिया में कम्पीट कर चुकी हैं। मिकी इस बार अगर चैंपियनशिप जीत जाती हैं तो ये उनके करियर की 7वीं टाइटल विन होगी, और ये इस बात को भी स्थापित करेगी कि वो एक फेमस रैसलर क्यों हैं।
Edited by Staff Editor