TLC पे-पर-व्यू में एक तरफ जहां कुछ मैचेज़ को लेकर काफी धूम है तो वहीं कुछ सुपरस्टार्स को लेकर एक चिंता भी। जहां हर कोई शील्ड वर्सेज़ मिज़, सज़ारो, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमन और केन, एलेक्सा ब्लिस वर्सेज़ मिकी जेम्स और कलिस्टो वर्सेज़ एन्जो के बारे में बात कर रहा है, तो वहीं कुछ लोग ये भी सोच रहे हैं कि लगातार हारने वाले कुछ सुपरस्टार्स क्या इस पे-पर-व्यू में एक अच्छी वापसी कर सकेंगे? आइए हम आपको मिलवाते हैं ऐसे ही 5 रैसलर्स से जिनके बारे में एक संशय बना हुआ है।