WWE पिछले कुछ हफ्तों से रॉ में लगातार असुका के मेन रोस्टर डैब्यू को लेकर वीडियो पैकेज चला रहा है। हम सभी जानते हैं कि गोल्डबर्ग की स्ट्रीक और सीएम पंक के सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ने वालीं असुका के पहले प्रतिद्वंदी के नाम का एलान हो गया है।
द एम्प्रेस ऑफ टॉमोरॉ असुका का सामना TLC पे-पर-व्यू में एमा के साथ होगा। इस हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल ने एलान किया कि एमा, साशा बैंक्स, बेली, डैना ब्रूक और एलिसा फॉक्स के बीच मैच होगा, इस मैच को जीतने वाली सुपरस्टार का सामना असुका के साथ होगा। फैटल 5 वे एलिमिनेशन मैच के आखिर में एमा ने साशा बैंक्स को हराकर मैच जीता और असुका के खिलाफ लड़ने का मौका हासिल किया।
असुका ने ट्विटर पर अपने इस TLC मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी और एमा को सावधान रहने की हिदायत भी दी। एमा ने लिखा, "तुम्हारे साथ मैच लड़कर फिर से अच्छा लगेगा। मैं तुम्हारे साथ होने वाले मैच के लिए तैयार रहूंगी। असुका के लिए तैयार रहना।"Social media is already BUZZING... @EmmaWWE will face @WWEAsuka at #WWETLC!!! #RAW#Fatal5Waypic.twitter.com/qNNithOjVi
— WWE (@WWE) October 10, 2017
ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार एमा ने अपने ही अंदाज में असुका के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा कि वो असुका की जीत की स्ट्रीक को तोड़कर रहेंगी।Pleasure to see you again @EmmaWWE.
I will be ready for you at #WWETLC ?
Be ready for Asuka!! ?
— ASUKA / 明日華 (@WWEAsuka) October 10, 2017
असुका के डैब्यू का इंतजार कर रहे फैंस जल्द ही उन्हें रिंग में लड़ते हुए देख पाएंगे। 22 अक्टूबर (भारत में 23 अक्टूबर) को होने वाले TLC पीपीवी में जापानी सुपरस्टार असुका का सामना एमा के साथ होगा। हालांकि इस मैच में कोई शर्त जोड़ी जाएगी या नहीं, इस बात का पता अगले हफ्ते लग सकता है।I'm ready! There wouldn't be a you if it wasn't for me. I started the #WomensRevolution and I'll end your streak in @WWE at #WWETLC. https://t.co/brRTZZ5TYr
— EMMA (@EmmaWWE) October 10, 2017