पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने 11 साल बाद WWE रिंग में कदम रखा। उन्होंने द शील्ड के साथ मिलकर एक जबरदस्त मैच लड़ा और आखिरी में द मिज़ को ट्रिपल पावरबॉम्ब देकर जीत हासिल की। कर्ट एंगल की जीत के बाद स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। ब्रायन ने ट्वीट में लिखा, "एक समय था जब WWE कर्ट एंगल को रिंग में उतरने ही नहीं दे रही थी और आज उन्होंने TLC के मेन इवेंट में जीत हासिल की, तो इसका मतलब है कि मेरे लिए भी मैच लड़ने का चांस है।"
दरअसल पिछले साल प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायरमेंट लेने वाले डैनियल ब्रायन कई बार इच्छा जता चुके हैं कि वो रिंग में फिर से वापसी करना चाहते हैं। WWE उन्हें दोबारा रिंग में उतरने की इजाजत नहीं देगी। डैनियल ब्रायन भी WWE की ब्लू ब्रैंड के जनरल मैनेजर हैं, ऐसे में WWE ने रॉ के जनरल मैनेजर को मैच लड़ना का मौका दिया है। डैनियल ब्रायन को भी लगता है कि उनके लिए भी मैच लड़ना का मौका बन सकता है, लेकिन ये WWE में हो पाना बड़ा मुश्किल है। आपको बता दें कि TLC के मेन इवेंट से पहले सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़, कर्ट एंगल के पास गए और उन्हें द शील्ड की खास जर्सी दी। मैच के लिए कर्ट एंगल द शील्ड की जर्सी और उनके ही एंट्रैंस म्यूजिक पर उतरे और आते ही विरोधियों की धुलाई की। हालांकि मैच के दौरान स्ट्रोमैन ने उन्हें टेबल पर पावरस्लैम दिया, जिसके बाद कर्ट एंगल को मैडिकल स्टाफ के लोग अंदर ले गए। काफी समय अंदर बिताने के बाद कर्ट एंगल अपने एंट्रैंस म्यूजिक पर दोबारा रिंग में आए। आखिर में सैथ रॉलिंस और डीन के साथ मिलकर द मिज़ को ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया और मैच को अपने नाम किया।