WWE रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी TLC का काउंटडाउन शुरु हो गया है। रेड ब्रांड के सभी मैच तय कर दिए है लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें इस पीपीवी में डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस, कर्ट एंगल बनाम 5 सुपरस्टार पर होगी। करीब तीन साल बाद फिर से शील्ड ने WWE की रिंग में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन रोमन रेंस की बीमारी की वजह से कर्ट एंगल को इस मैच का हिस्सा बनाया गया है। वहीं ब्रे वायट की जगह एजे स्टाइल्स को मैच में शामिल किया गया है इसके अलवा रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्ला ब्लिस भी अपने खिताब को डिफेंड करने वाली है। क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए कलिस्टो अपने टाइटल को बचाते हुए दिखेंगे। इतना ही नहीं फिन बैलर का डीमन किंंग का अवतार भी फैंस को फिर से देखने को मिलेगा। TLC पीपीवी सर्वाइवर सीरीज से पहले होने जा रहा है। TLC 22 अक्टूबर (भारत में 23 अक्टूबर) को होने वाली है। इस बड़े इवेंट को लेकर लगभग पूरी तैयारियां हो गई है। चलिए नजर डालते है रॉ के पीपीवी TLC के मैच कार्ड पर-
-डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस, कर्ट एंगल vs ब्रॉन स्ट्रोमैन, द मिज, केन, सिजेरो और शेमस (5 ऑन 3 हैंडीकैप मैच ) -एलेक्सा ब्लिस vs मिकी जेम्स ( रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच) - कलिस्टो vs एंजो ( क्रूजरवेट चैंपियनशिप ) -असुका Vs एमा -डीमन किंग vs एजे स्टाइल्स -सेड्रिक एलेक्सजेंडर-रिच स्वान vsजैक ग्लैहर और ब्रायन कैंड्रिक -साशा बैंक्स vs एलिसा फॉक्स (किक ऑफ मैच )