WWE TLC के भारत में प्रसारण के समय और मैचों की पूरी जानकारी

WWE के खतरनाक पीपीवी में शामिल TLC को शुरु होने में चंद घंटों का समय रह गया है। कंपनी ने शो को शानदार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन अंतिम समय में WWE को कुछ बड़े बदलाव करने पड़े। शो में कुल मिलाकर 7 मैचों होंगे, जिनमें से 1 मैच प्री शो में कराया जाएगा। वहीं ड्रू गलुक प्री शो में चैंपियनशिप के ऊपर अपनी पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन देंगे। टीएलसी पीपीवी में सिर्फ रॉ विमेंस चैंपियनशिप और क्रूजरवेट चैंपियनशिप को डिफेंड किया जाएगा। फैंस को उम्मीद होगी कि उन्हें नए चैंपियन देखने को मिलें।

Ad

भारत में TLC के लाइव प्रसारण के समय की जानकारी

आपको बता दें कि WWE भारत में सिर्फ 4 बड़े पीपीवी को ही लाइव टेलीकास्ट करती है। बाकी सभी पीपीवी का भारत में लाइव प्रसारण नहीं होता लेकिन फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताएंगे कि आप कहां TLC का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। फैंस WWE Network की साइट पर जाकर और सब्सक्राइब कर शो को देख सकते हैं। WWE नेटवर्क की सबसे अच्छी बात ये है कि आप TLC की हिंदी कमेंट्री का मजा ले सकते हैं। अगर आप वहां भी किसी वजह से लाइव नहीं देख पा रहे हैं कि हमारी लाइव कमेंट्री पर पल-पल की अपडेट हासिल कर सकते हैं। TLC की लाइव कमेंट्री कल यानी 23 अक्टूबर सुबह 5:30 बजे से शुरु हो जाएगी। 23 अक्टूबर- शाम 6 बजे, रिपीट (Sony Ten 1) 23 अक्टूबर- शाम 6 बजे, रिपीट (Sony Ten 1HD) 25 अक्टूबर- रात 9 बजे, रिपीट (Sony Ten 1) 25 अक्टूबर- रात 9 बजे, रिपीट (Sony Ten 1HD)

WWE TLC का पूरा मैच कार्ड

-डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस, कर्ट एंगल vs ब्रॉन स्ट्रोमैन, द मिज, केन, सिजेरो और शेमस (5 ऑन 3 हैंडीकैप मैच ) -एलेक्सा ब्लिस vs मिकी जेम्स ( रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच) - कलिस्टो vs एंजो ( क्रूजरवेट चैंपियनशिप ) -असुका Vs एमा -डीमन किंग vs एजे स्टाइल्स -सेड्रिक एलेक्सजेंडर-रिच स्वान vsजैक गैलेहर और ब्रायन कैंड्रिक

किकऑफ प्री शो

-साशा बैंक्स vs एलिसा फॉक्स ड्रू गुलक की पीपीटी प्रेजेंटेशन

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications