सुपरस्टार असुका TLC में अपना डेब्यू कर सकती हैं। हालांकि अभी तक इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। रैसलिंग ऑर्ब्जवर की रिपोर्ट के मुताबिक NXT की रिकॉर्ड ब्रेकिंग चैंपियन असुका को सिंगल्स मैच मिल सकता है। असुका हील या फिर बेली और साशा बैंक्स के साथ टीम भी बना सकती है और 6 विमेंस टैग मैच का हिस्सा हो सकती है । असुका एक बड़ी सुपरस्टार है जिन्हें फैंस विमेंस गोल्डबर्ग के नाम से भी जानते हैं। असुका की अनडिफिटेड स्ट्रीक NXT में आज भी कायम है। अब असुका को मेन रोस्टर के लिए तय कर दिया गया है, जिसके बाद काफी फैंस असुका के डेब्यू के लिए उत्साहित है। जबकि कुछ फैंस को लग रहा है कि कहीं WWE इस बड़े सुपरस्टार का गलत इस्तेमाल ना करे। फिलहाल असुका के लिए कोई स्पेशल प्लान सामने नहीं आया है। रैसलिंग ऑर्ब्जवर की रिपोट के अनुसार असुका के लिए काफी सारे ऑपशन है। असुका डेब्यू करते ही एमा, एलिसा फॉक्स या फिर नाया जैक्स से भिड़ सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि वो बेबीफेस के साथ मिलकर काम कर सकती हैं। इतना ही नहीं बेली और साशा बैक्स के साथ भी टीम के तौर पर काम कर सकती है। असुका ने NXT के साथ साथ WWE यूनिवर्स पर अच्छा नाम बनाया है। असुका ने जब से NXT विमेंस चैंपियनशिप को जीता था उसके बाद से कोई भी सुपरस्टार उन्हें हार नहीं पाया था। असुका एक बेस्ट विमेंस रैसरल में से एक हैं। ये पूर्व NXT चैंपियन रेड ब्रांड का हिस्सा बनाने वाली है लेकिन अभी तक सही रोल तय नहीं किया गया है।खैर, अब देखना होगा कि ये रिकॉर्ड ब्रेकिंग चैंपियन किस अंदाज में WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू करती है।