WWE TLC 2017 में अब सिर्फ कुछ घंटे का वक्त बाकी है, उससे पहले हम आपको बताते है कि , इस पीपीवी के लिए किस तरह का मैच कार्ड बनाया गया है और रेड ब्रांड के पीपीवी से पहले किस प्रकार की भविष्यवाणी की गई। चलिए नजर डालते है, पूरे मैच कार्ड, भविष्यवाणी और विश्लेषण पर- -साशा बैंक्स Vs एलिसा फॉक्स (किक ऑफ मैच ) -कलिस्टो बनाम एंजो ( क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच ) -एमा Vs असुका -सैंड्रिक एलेक्जेंडर-रिच स्वान Vs जैक गेलेहर और द ब्रायन कैंड्रिक (टैग टीम मैच ) -एलेक्सा ब्लिस Vs मिकी जेम्स ( रॉ विमेंस चैंपियनशिप) -फिन बैलर Vs एजे स्टाइल्स -कर्ट एंगल, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज Vs द मिज, शेमस, सिजेरो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन (3 ऑन 5 हैंडीकैप मैच) साशा बैंक्स Vs एलिसा फॉक्स (किक ऑफ मैच ) नतीजा- साशा बैंक्स की जीत