TLC पीपीवी इस साल भी Smackdown Live का एक्सक्लूसिव पीपीवी होगा

Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार WWE TLC टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स इस साल भी स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी होगा और यह 17 दिसंबर को बॉस्टन में होगा। WWE TLC प्रोफेशनल रैसलिंग इवेंट है, जोकि WWE हर साल कराती है। यह पीपीवी हर साल दिसंबर महीने में होता है और ज़्यादातर बार यह साल का आखिरी पीपीवी भी होता है। TLC ने अरमैगेडन पीपीवी को रिपलेस किया। शो में शामिल हर मैच में कोई न कोई शर्त शामिल होती है, जहां सुपरस्टार्स को लैडर्स, चेयर्स और टेबलस का इस्तेमाल लीगल तौर पर कर सकते हैं। पीपीवी को WWE यूनिवर्स के सदस्य WWE ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए चुनते हैं, जिसमें हर एक मैच स्ट्रीट फाइट होता है, नहीं तो नॉकआउट टूर्नामेंट होता है।

2014 में हुए पीपीवी में बिग शो और एरिक रोवन के बीच WWE इतिहास का सबसे पहला स्टील स्टेयर्स मैच देखने को मिला, जिसका बाद शो का नाम टेबल, लैडर्स, चेयर्स और स्टेयर्स रखा गया। TLC पीपीवी का आखिरी शो 4 दिसंबर 2016 को टेक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सेंटर में हुआ, जहां एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप को डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ TLC मैच में डिफ़ेंड किया था। मिज और डॉल्फ जिगलर के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला , तो एलेक्सा ब्लिस ने बैकी लिंच को स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप मैच में टेबल्स मैच में हराया था। जैसे कि ऊपर बताया TLC 17 दिसंबर को बॉस्टन में होगा, लेकिन यह पीपीवी किस एरीना में होगा इस बात का ऐलान अबतक नहीं हुआ है हाल ही में स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश पीपीवी हुआ था, जिसमें जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। 18 जून को स्मैकडाउन लाइव का अगला एक्सक्लूसिव पीपीवी मनी इन द बैंक पीपीवी मिस्सोरी के सेंट लुईस में होगा।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications