Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार WWE TLC टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स इस साल भी स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी होगा और यह 17 दिसंबर को बॉस्टन में होगा। WWE TLC प्रोफेशनल रैसलिंग इवेंट है, जोकि WWE हर साल कराती है। यह पीपीवी हर साल दिसंबर महीने में होता है और ज़्यादातर बार यह साल का आखिरी पीपीवी भी होता है। TLC ने अरमैगेडन पीपीवी को रिपलेस किया। शो में शामिल हर मैच में कोई न कोई शर्त शामिल होती है, जहां सुपरस्टार्स को लैडर्स, चेयर्स और टेबलस का इस्तेमाल लीगल तौर पर कर सकते हैं। पीपीवी को WWE यूनिवर्स के सदस्य WWE ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए चुनते हैं, जिसमें हर एक मैच स्ट्रीट फाइट होता है, नहीं तो नॉकआउट टूर्नामेंट होता है।
Edited by Staff Editor