WWE स्मैकडाउन का साल का आखिरी पीपीवी TLC टैक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में हुआ। फैंस को यहां 4 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, जिसमें 2 नए चैंपियन बने और 2 चैंपियन अपना टाइटल बचाने में कामयाब रहे। रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट ने आसान मैच में हीथ-रायनो की जोड़ी को हराया और नए टैग टीम चैंपियन बने। एलैक्सा ब्लिस बैकी लिंच को हराकर नई विमेंस चैंपियन बनीं। वही द मिज़ इंटरकॉन्टिनेंटल और एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने में कामयाब रहे। शो के दौरान सबसे चौंकाने वाला पल आया, जब जेम्स एल्सवर्थ ने डीन एम्ब्रोज़ को धोखा दिया और उन्हें लैडर से धक्का देकर गिरा दिया और एजे स्टाइल्स को चैंपियन बनाने में मदद की। TLC के ज्यादातर मैच काफी अच्छे थे। सभी मैचों की वीडियो आप यहां देख सकते हैं। # अपोलो क्रूज, हाइप ब्रोस, अमेरिकन एल्फा Vs कर्ट हॉकिंस, वॉडविलंस, द एस्सेंशन (किक ऑफ मैच)