WWE TLC 2019 पीपीवी का काउंटडाउन शुरु हो गया है। ये पीवीवी 15 दिसंबर (भारत में 16 दिसंबर) को लाइव आएगा। इस शो में रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड हिस्सा होंगे। हमेशा की तरह इस बार भी फैंस को कई सारी टेबल्स टूटती हुई दिखेगी। जानकारी के लिए बता दें कि 2019 का ये आखिरी पीपीवी होगा।
चलिए जान लाते हैं TLC पीपीवी के कुछ दिलचस्प आंकड़े-
-टीएलसी मैच सबसे पहले साल 2000 में समरस्लैम पीपीवी के दौरान हुआ था। इस मुकाबले में हार्डी बॉयज, डड्ली बॉयज और ऐज-क्रिश्चियन कू जोड़ी ने हिस्सा लिया था।
-साल 2009 में टीएलसी को एक पीपीवी के रुप में बनाया गया।
-हार्डी बॉयज और डड्ली बॉयज में से कोई भी आजतक टीएलसी मैच नहीं जीत पाया है।
-2010 टीएलसी पीपीवी में नया चैंपियन देखने को मिला था। ऐज ने फेटल 4वे मैच अपने नाम किया था।
-डेमोलिशन डर्बी के नाम से भी TLC को जाना जाता है। क्योंकि इसमें काफी सारी टेबल्स टूटती है।
-किंग हार्ले रेस ने 1988 में सबसे पहले टेबल को तोड़ा था।
-साल 2017 में रोमन रेंस की जगह शील्ड में कर्ट एंगल ने हिस्सा लिया था और जीत दर्ज की थी।
-पिछले साल ल्यूकीमिया के कारण रोमन रेंस TLC का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
-2018 का मेन इवेंट असुका, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुआ था
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं