WWE TLC में फैंस को कई मजेदार मैच देखने को मिले। फैंस को रैंडी ऑर्टन-ब्रे वायट औऱ एलैक्सा ब्लिस के रूप में नया चैंपियन देखने को मिला। वहीं एजे स्टाइल्स और द मिज़ अपना खिताब जैसे तैसे बचा ले गए। WWE TLC में जीत के बाद एलैक्सा ब्लिस की काफी तारीफ हो रही है। WWE सुपरस्टार्स ने एलैक्सा ब्लिस को पहली बार चैंपियन बनने पर अपनी शुभकामनाएं दी।
(क्या तुम कुछ डरावना देखना चाहते हो)
(ये सिर्फ 1 चाल थी। मैं एजे स्टाइल्स को 3 बार हरा चुका हूं और अगले स्मैकडाउन एपिसोड में उन्हें हराकर चैंपियन जीतूंगा)
(एलैक्सा ब्लिस को चैंपियन बनने पर बधाई)
(जेम्स एल्सवर्थ तुमने ऐसा क्यों किया)
(एलैक्सा ब्लिस को शुभकामनाएं)
(TLC में सभी महिला रैसलरों ने शानदार प्रदर्शन किया)
(WWE यूनिवर्स से माफी मांगता हूं)
(कलिस्टो को मैच के लिए दाद देनी पड़ेगी। लेकिन बैरन कॉर्बिन ने खुद को साबित कर दिया)
(TLC के किकऑफ मैच में शानदार जीत मिली)
(दो हाथ वाले किसी भी इंसान के पास मौके को पलटने की काबिलियत होती है)
(इस बारे में कोई आइडिया नहीं है कि द मिज़ और डैनियल ब्रायन की लडा़ई किस दिशा में जा रही है)