रैसलिंग जगत में पिछले कुछ समय से अफवाहें चल रही हैं कि WWE ने कुछ जाने-माने रैसलरों को साइन किया है। माना जा रहा है कि WWE से बाहर के सबसे फेमस रैसलरों में से एक रिकोशे को साइन कर लिया है वो जल्द ही इस बारे में घोषणा कर सकती है। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक WWE NXT के लिए साइन किए गए नए रैसलरों के नाम जल्द ही लोगों के सामने ला सकती है। WWE ने 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट के बाद ही कैंडिस लेरे को साइन कर लिया था। इसके अलावा वॉर मशीन और रिकोशे की WWE के साथ डील लगभग पूरी हो चुकी है। PWInsider की रिपोर्ट सामने आने के बाद अब लग रहा है कि फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। WWE NXT के लिए नए रैसलरों की साइनिंग की खबर जल्द ही फैंस के सामने लाई जा सकती है। रिकोशे और वॉर मशीन के अलावा रिंकू सिंह के नाम की भी घोषणा की जा सकती है। रिंकू सिंह भारतीय मूल के बेसबॉल खिलाड़ी हैं, जो MLB में खेलने वाले पहले भारतीय बने। WWE की इस लिस्ट में पूर्व MMA फाइटर निकोलाई सैचलो का नाम भी होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
भले ही इस संभावित लिस्ट में जो भी नाम शामिल हों, इसके अलावा कई चौंकाने वाले रैसलरों के नाम भी सामने आ सकते हैं। क्योंकि हाल ही में कई सारे इम्पैक्ट रैसलरों ने कंपनी को छोड़ा है, जिनमें EC3 और रॉकस्टार स्पड का नाम शामिल हैं।