PWInsider.com के माइक जॉनसन के अनुसार WWE जल्द एलान कर सकती है कि वो बैड ब्लड पीपीवी को रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी के रूप में ला सकती है। इसकी जानकारी इस हफ्ते के स्मैकडाउन के बाद दी गई है। 9 जुलाई को ये इवेंट हो सकता है। देखा जाए तो बैड ब्लड काफी खतरनाक हाउस शो के लिए में जाना जाता था। रॉ के इस पीपीवी को सबसे पहले साल 1997 में लेके आया गया। उसके बाद 2003 फिर 2004 में इस पे-पर-व्यू को जगह दी गई जिसमें हैल इन सेल मैच हुआ करते थे। साल 1997 में पहले बैड ब्लड पीपीवी में द अंडरटेकर और मिस्ट रैसलमेनिया कहे जाने वाले शॉन माइकल्स का हैल इन सैल मैच हुआ, जिसमें अंडरटेकर के भाई कह जाने वाले केन ने अपना डेब्यू किया था। केन को देखकर सभी फैंस चौंक गए थे क्योंकि उससे पहले केन को किसी ने नहीं देखा था , केन ने रिंग में आके वो किया जिसका अंदाजा किसी को नहीं।
हालही में फैंस की पंसद को देखते हुए क्लैश ऑफ चैंपियन, बैकलैश, नॉ मर्सी जैसे पीपीवी लेके आए गए है। वैसे ही कंपनी अब फैंस के लिए WWE को ज्यादा रोचक बनाने के लिए बैड ब्लड के बारे में विचार कर रही है जिससे पीपीवी के पुराने फैंस फिर आ सके। वहीं इस पीपीवी को लेकर आने का कारण सामने आ रहा है क्योंकि ब्रांड अब कुछ नए पीपीवी चाहिए। जॉनसन की रिपोर्ट के मुताबिक बैड ब्लड 2017 के लिए प्लान और वक्त तैयार कर दिया गया जो हार्टफॉर्ड में होगा जहां रैसलमेनिया 11 और नॉ वे आउट 2000 हुआ था। इसी जगह कैकटस जैक्स को WWF चैंपियनशिप मैच में ट्रिपल एच के हाथों हैल इन सेल में हार का सामान करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने संन्याय ले लिया था। देखना होगा कि अगर ये पीपीवी फैंस के सामने आता है तो किस तरह का असर छोड़ने में कामयाब होता है।