रेसलिंग ऑब्ज़र्वर के डेव मैल्टजर ने बताया कि डब्लू डब्लू ई (WWE) आने वाले बी-लेवल के सारे पीपीवी को 4 घण्टों के अंदर खत्म करने का प्लान बना रही है। यह निर्णय हाल ही में हुई WWE की एक मीटिंग में लिया गया। इसके अलावा अब WWE, एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में और कोई मैच नहीं जोड़ने वाली है।
पिछले कुछ समय से WWE यूनिवर्स को कंपनी के प्रोडक्ट में रुचि नहीं आ रही है और ऊपर से WWE अपने शो की लंबाई को भी शो दर शो बढ़ती जा रही थी। फैंस की शिकायत रहती थी कि WWE पीपीवी के करीब आने तक बहुत सारे मैचों को जोड़ देती थी।
इससे बी-लेवल (छोटे पीपीवी) शो भी लंबे बन जाते थे और टाइमिंग में भी बहुत सारी गलतियां होती थी। इस साल हुए रेसलमेनिया 35 इवेंट में 15 से भी ज्यादा मैच थे। साल के सबसे बड़े शो का मेन प्रोग्राम लगभग 5 घण्टे और 30 मिनट तक चला था।
ये भी पढ़ें:- पूर्व WWE चैंपियन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, WWE ने दिया बयान
पिछले कुछ समय में देखा गया है कि पीपीवी के करीब आते-आते WWE मैचों की संख्या बढ़ाते जाती है। अब देखकर लग रहा है कि WWE अपने लंबे शो को छोटा करने की कोशिश कर रही है। इसका सबसे बड़ा कारण शो के टाइम के प्रति फैंस के खराब रिएक्शन है।
रिपोर्ट्स का मानना है कि WWE के चार बड़े पीपीवी को छोड़कर सारे शो (बी-लेवल पीपीवी) 4 घण्टों के अंतराल में खत्म कर दिए जाएंगे।
अगर WWE अपने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में भी यह नियम लगाने वाली है तो हमें कई सारे छोटे मैच देखने को मिलने सकते हैं। इसके अलावा WWE के पास एक्सट्रीम रूल्स को छोटा करने के लिए कोई भी उपाय नहीं है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं