PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार WWE 2019 में स्मैकडाउन लाइव के बीच एक विशेष एपिसोड्स लाने वाली है। स्मैकडाउन अगले साल अप्रैल में अपने 20 साल पूरे कर लेगी और WWE इस माइलस्टोन के पूरा होने पर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा इस बारे में अतिरिक्त जानकारी भी दी गयी है। WWE का स्मैकडाउन शो पहली बार अप्रैल 1999 में दिखाया गया था और यह मंडे नाइट रॉ के बाद WWE का दूसरा बड़ा शो है। पिछले कुछ सालों में, WWE रॉ और स्मैकडाउन के माइलस्टोन्स को एक अलग तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए जानी जाती है। जिसने प्रोफेशनल रैसलिंग कम्युनिटी को काफी अजीब बना दिया है। अगले साल भी WWE स्मैकडाउन की 20वीं सालगिरह का जश्न मनाएगी। एक बात ध्यान रखने वाली यह भी है कि WWE ने रॉ की 25वीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिए इस साल जनवरी में, "RAW 25" का एक स्पेशल एपिसोड प्रस्तुत किया था। इसके अलावा, जॉनसन ने यह स्पष्ट किया कि WWE 2019 में स्मैकडाउन लाइव की 20वीं सालगिरह एपिसोड पेश करेगी जैसा उन्होंने इस साल रॉ 25 में किया था। काफी सारे प्रोफेशनल रैसलिंग एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्मैकडाउन लाइव की 20वीं सालगिराह का स्पेशल एपिसोड अगले साल अप्रैल 2019 में दिखाया जाएगा। ब्लू ब्रांड में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जैफ हार्डी और स्मैकडाउन लाइव की विमेंस चैम्पियम कार्मेला बाकी सुपरस्टार्स के साथ मिलके स्मैकडाउन लाइव को शान से रिप्रेसेंट करेंगे। हालांकि अभी WWE का सारा ध्यान इस रविवार होने वाले मनी इन द बैंक को अच्छे से बुक करने पर है। मनी इन द बैंक पीपीवी में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच होगा, तो साथ ही में स्मैकडाउन टैग टीम और विमेंस चैंपियनशिप भी दांव पर होने वाली है। साथ ही में दो मनी इन द बैंक मैच के ऊपर सबका ध्यान होगा।