मनी इन द बैंक में अपना टाइटल हारने के बाद हमने देखा की रोमन रेन्स को मिडकार्ड की तरफ ले जाया जा रहा है। उन्हे यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन रुसेव के साथ फिउड मिली। कुछ लोगों को ये लड़ाई अच्छी लगी तो कुछ इससे ज़्यादा खुश नहीं थे। कुछ भी हो पर रोमन को इस लड़ाई के दौरान अरेना में पहले से अच्छा समर्थन मिला। समरस्लैम में रुसेव और रोमन का मैच शुरू ही नहीं हो सका। इसके बाद अब सभी ये सोच रहे हैं की पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन रोमन रेन्स के साथ WWE आगे क्या करने वाली है? इसका जवाब है उन्हे फिर से बड़ा पुश मिल सकता है। फिन बैलर के चोटिल होने के बाद ऐसा कोई भी बड़ा बेबीफेस नहीं है जो सैथ रॉलिन्स के सामने टिक पाए, इसलिए रोमन रेन्स के बारे में चर्चा हो रही है की उन्हे WWE आने वाले दिनों में मेन स्टोरी में लाने वाली है। पहले ये खबर आ रही थी की विंस मैकमैहन रोमन रेन्स द्वारा वैलनेस पॉलिसी तोड़े जाने पर ज़्यादा खुश नहीं थे, और इसी वजह से उनका पुश रोककर उन्हे मिडकार्ड में भेजा गया था। लेकिन अब रॉ किसी भी बड़े फेस की कमी के कारण फिर से हम रोमन और सैथ की दुश्मनी देख सकते हैं।