WWE ने 2 Superstars के कैरेक्टर में बदलाव करने का बनाया प्लान, Triple H और Vince McMahon के बीच इस चीज को लेकर नहीं बनी सहमति

Pankaj
WWE सुपरस्टार्स को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE सुपरस्टार्स को लेकर अहम जानकारी सामने आई

Triple H: पिछले कुछ सालों में WWE में बहुत बदलाव देखने को मिले। कई बार ट्रिपल एच (Triple H) और विंस मैकमैहन (Vince McMahon) भी एक पेज पर नहीं दिखाई दिए। खैर नई रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल कुछ बदलावों से गुजरने के बाद कंपनी एक बार फिर एक टीम को तैयार करने के लिए दिखाई दे रही है।

मैक्सिमम मेल मॉडल्स यानी मानसूर और मासे को हाल के दिनों में WWE टीवी पर ज्यादा नहीं देखा गया। दोनों सुपरस्टार्स पहले भी कुछ बदलावों से गुजर चुके हैं। सबसे पहले उन्हें विंस मैकमैहन द्वारा मैक्स डुप्री (एलए नाइट) के साथ जोड़ा गया था क्योंकि WWE बॉस ने उन्हें इन-रिंग टैलेंट के रूप में ज्यादा नहीं देखा।

ट्रिपल एच को जब कमान मिली तब उनका नाम बदलकर एलए नाइट कर दिया गया क्योंकि द गेम को उनके ऊपर भरोसा था। इस बीच मैक्सिन को मैक्सिमम मेल मॉडल्स के साथ जोड़ा गया। उसके बाद से उन्हें चैड गेबल और ओटिस के साथ पूरी तरह जोड़ दिया गया।

Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि मैक्सिमम मेल मॉडल्स एक रीपैकेजिंग से गुज़र रहे हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि विंस मैकमैहन मेल मॉडल्स को पसंद करते हैं, हालांकि वह नहीं चाहते थे कि वो ज्यादा तेजतर्रार हों। ट्रिपल एच के हाथ में जब कमान आई तो उन्होंने मैक्सिमम मेल मॉडल्स को प्रोत्साहित किया, हालांकि विंस मैकमैहन के दोबारा वापसी के बाद फिर से WWE टीवी पर उन्हें कम दिखाया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि द गेम और विंस के बीच सहमति नहीं बनी।

WWE दिग्गज Triple H से होगी सभी को उम्मीद

मानसूर और मासे ने बीच में अच्छा काम किया था। कुछ महीनों से WWE टीवी पर ये दोनों नज़र नहीं आ रहे हैं। दोनों के कैरेक्टर में भी बदलाव देखने को मिला था। लगा था कि टैग टीम डिवीजन में इनका जलवा देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ। ट्रिपल एच हेड ऑफ क्रिएटिव के रूप में काम कर रहे हैं। वो सभी सुपरस्टार्स के लिए आए दिन कुछ ना कुछ अच्छा प्लान बना रहे हैं। उम्मीद है कि वो मानसूर और मासे के लिए भी कुछ अच्छा प्लान तैयार करेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now