द अंडरटेकर vs जॉन सीना के मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया

इस समय हर एक फैन सबसे बड़े स्टेज रैसलमेनिया में द अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मैच देखना चाहते हैं। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार WWE द फिनम और 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन के बीच स्टोरीलाइन की शुरूआत रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर के बाद करेगी। द अंडरटेकर ने अपनी हैट और कोट को पिछले साल रैसलमेनिया में रोमन रेंस के खिलाफ मिली हार के बाद रिंग में ही छोड दिया था। इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि अब फैंस कभी भी रिंग में अंडरटेकर को रिंग में लड़ते हुए नहीं देख पाएंगे। हालांकि इसको लेकर WWE द्वारा कोई भी आधिकारिक घोषण नहीं की गई, जिसके बाद फैंस को लगना शुरू हो गया कि शायद अंडरटेकर को एक बार फिर रिंग में लड़ते हुए देख पाएंगे। डेव मैल्टजर के मुताबिक अंडरटेकर रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना के खिलाफ मैच चाहते थे, लेकिन विंस मैकमैहन के कहने पर वो रोमन रेंस के साथ लड़ने को राजी हुए थे। विंस का कहना था कि लॉन्ग टर्म को देखते हुए यह मैच ज्यादा जरूरी है। सर्वाइवर सीरीज के समय अंडरटेकर को बैकस्टेज बिल्कुल पर्फेक्ट शेप में देखा गया। इसके बाद ऐसा लगने लगा कि वो रैसलमेनिया में लड़ने के लिए तैयार हैं। अंडरटेकर ने रॉ की 25वीं सालगिरह में हिस्सा लिया और एक प्रोमो दिया। Wrestling Observer Newsletter के मुताबिक अंडरटेकर vs जॉन सीना के बीच मैच को अभी भी कॉल ऑफ नहीं किया गया है। हालांकि एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के बाद ही इस मैच को आगे बढ़ाया जाएगा। इस साल का एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी) को लाइव आएगा। रैसलमेनिया से पहले रॉ का यह आखिरी एक्सक्लूसिव पीपीवी होने वाला है। WWE शायद अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच स्टोरीलाइन की शुरूआत एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में कर सकती है। इसके अलावा फैंस भी एक बार रैसलमेनिया में सीना और टेकर को रिंग में एक दूसरे के खिलाफ जाते हुए देखना चाहते हैं।