Tommaso Ciampa: टॉमैसो चैम्पा (Tommaso Ciampa) WWE में कुछ समय पहले तक द मिज़ (The Miz) के पार्टनर के रूप में पार्टनर के रूप में काम कर रहे थे, जिनके लिए डेक्स्टर लूमिस (Dexter Lumis) ने मुश्किलें खड़ी की हुई थीं।अब जॉनी गार्गानो के आने से ये स्टोरीलाइन दिलचस्प बन गई है, जिन्होंने ये उजागर किया कि लूमिस को मिज़ ने हायर किया हुआ था। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चैम्पा शायद अगले साल तक WWE टीवी पर नजर नहीं आएंगे।विंस मैकमैहन के अंडर उन्हें अच्छे ढंग से बुक नहीं किया जा रहा था, लेकिन कमान ट्रिपल एच के हाथों में आने के बाद उन्हें बड़ा पुश दिए जाने के संकेत मिले थे, मगर वो इस समय चोटिल हैं और सितंबर से कम्पटीशन से दूर चल रहे हैं। अब PWInsider की रिपोर्ट में कहा गया है कि चैम्पा अगले साल तक वापस नहीं आएंगे और पिछले महीने उनकी कूल्हे की सर्जरी सफल रही थी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Sportskeeda wishes a speedy recovery to the former #NXT Champion.#TommasoCiampa1252134Sportskeeda wishes a speedy recovery to the former #NXT Champion.#TommasoCiampa https://t.co/A9o1sr22enटॉमैसो चैम्पा ने WWE मेन रोस्टर में काम करने को लेकर क्या कहा?टॉमैसो चैम्पा एक समय पर NXT के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे और उनकी अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर जॉनी गार्गानो के साथ फ्यूड को लोग आने वाले कई सालों तक याद रखेंगे। कुछ समय पहले उन्होंने WrestleRant को दिए इंटरव्यू में अपने मेन रोस्टर डेब्यू को लेकर कहा:"मुझे खुशी है कि यहां सभी के पास अपनी कहानी रचने का मौका होता है और मुझे अपनी लिगेसी बनाने में 18 साल लगे हैं। WWE में होना मेरी इस कहानी का अहम हिस्सा है और मेरा मेन रोस्टर डेब्यू बिल्कुल सही समय पर हुआ था। मेन रोस्टर पर SummerSlam का हिस्सा होना, NXT Takover में परफॉर्म करने से बहुत अलग है।"WWE@WWEIt is OFFICIAL.@NXTCiampa is officially a member of the #WWERaw roster!4422641It is OFFICIAL.@NXTCiampa is officially a member of the #WWERaw roster! https://t.co/vAjp1hIwhFजो लोग चैम्पा के NXT में काम से वाकिफ नहीं हैं, उन्हें बता दें कि चैम्पा 2 बार NXT चैंपियन रह चुके हैं। अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या ट्रिपल एच उन्हें मेन रोस्टर पर भी उसी तरह का हील सुपरस्टार बनाएंगे, जैसे वो NXT में हुआ करते थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।