WWE दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी है और इसके करोड़ो फैंस हैं। WWE में होने वाले मैच भले ही स्क्रिप्टिड होते हैं, उनकी कहानी पहले से लिखी जाती है। लेकिन रैसलरों द्वारा कई गए मूव्स असली होते हैं। मैच में लड़ रहे दर्शक फैंस का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन करने के लिए अपना शरीर दाव पर लगा देते हैं और खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। WWE में अनाउंस टेबल का खासा महत्व है। दरअसल अनाउंस टेबल पर कमेंटेटर्स होते हैं जो मैच का आंखों देखा हाल टीवी पर देखने वाले दर्शकों तक पहुंचाते हैं। WWE के अब तक के इतिहास में अनगिनत मौके आए होंगे जब स्टार्स ने अनाउंस टेबल पर छलांग मारी या फिर उन्होंने अपने विरोधियों को टेबल पर पटका। शेन मैकमैहन की रैसलमेनिया 32 में केज के ऊपर से अनाउंस टेबल पर लगाई गई छलांग को भला कौन रैसलिंग फैन भुला सकता है। वो WWE इतिहास के सबसे हैरतअंगेज पलों में से था। हाल में ही TLC पे-पर-व्यू के मैच के दौरान डीन एम्ब्रोज़ ने एजे स्टाइल्स को अनाउंस टेबल पर लिटाया और दूसरी अनाउंस टेबल पर लैडर लगा दी। उसके बाद डीन एम्ब्रोज़ ने अनाउंस टेबल के ऊपर लगी लैडर पर चढकर एजे स्टाइल्स पर कूदे और टेबल को तहस नहस कर दिया। रैसलमेनिया में अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के मैच के दौरान शॉन ने अनाउंस टेबल पर पड़े अंडरटेकर को टॉप से से मूनसौल्ट दिया था। ऐसे पलों को देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं और उनका काफी मनोरंजन भी होता है। हम WWE के ऐसे ही कुछ बेहतरीन पलों को लेकर आपके सामने आए हैं, जब रैसलरों को अनाउंस टेबल पर फेंका गया या फिर उन्होंने दूसरे रैसलरों पर मूव्स का इस्तेमाल किया।