WWE दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग प्रोमोशन है, जिसे दुनिया के ज्यादातर देशों में देखा और पसंद किया जाता है। सभी जानते हैं कि प्रोफेशनल रैसलिंग और खासकर WWE पूरी तरह से स्क्रिप्टिड होती है। इसमें किए गए हर मूव और हर बात पहले से लिखी हुई होती है, फैंस पहले से तैयार स्क्रिप्ट के अनुसार ही रिंग में प्रदर्शन करते हैं। स्क्रिप्ट के हिसाब से ही स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई जाती है। दुनिया भर के रैसलिंग फैंस को अलग-अलग सुपरस्टार्स पसंद आते हैं। फैंस जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, स्टोन कोल्ड जैसे अपने फेवरेट स्टार्स की नकल करते हैं। फैंस द्वारा ऐसा किया जाने सुपरस्टार के प्रति उनके प्यार और गुस्से को दर्शा सकते है। लेकिन WWE में ऐसा बहुत बार देखा गया है जब WWE सुपरस्टार्स की एक दूसरे की नकल करते आए हैं। स्टार्स का ऐसा करना फैंस के लिए बहुत ही मज़ाकिया हो जाता है। जबकि सुपरस्टार द्वारा जिनकी नकल की जाती है, उनके लिए ये शायद कभी न भुलाने वाला बेकार पल बन जाता है। WWE सुपरस्टार कैटलिन ने विकी गुरैरो की रिंग में नकल की थी। उन्होंने रिंग में खड़े होकर विकी के सिग्नेचर स्टाइल एक्सक्यूज़ मी, एक्सक्यूज़ मी की नकल की और वो फिर जानबूझकर नीचे गिर गई थी। फैंस के लिए वो पल बेहद मजेदार था और फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे और विकी गुरैरो गुस्से से लाल हो गईं थी। इसके अलावा न्यू डे की टीम ने वायट फैमिली की नकल की हुई है। एक बार शो के दौरान निकी बैला रिंग में खड़ी हुईं थी कि तभी निकी बैला का ही म्यूजिक बजा़ और रिंग में एक और निकी बैला आ गई हैं। वो कोई और नहीं बल्कि मौजूदा डीवाज़ चैंपियन एजे ली थी। एजे ली को उस अंदाज में देखकर कमेंटेटर्स अपनी हंसी पर काबू नहीं रख सके। इसके अलावा कर्ट एंगल जॉन सीना के कपड़े पहनकर रिंग में आए और उनके ही स्टाइल में प्रोमो किया। वीडियो में आप देखेंगे कि एक बार मिज़ ने द रॉक का हूलिया बनाया और रिंग में आए। उन्होंने जॉन सीना को रॉक बॉटम दिया। इसके अलावा भी आप और मजेदार नकल इस वीडियो में देख सकते हैं।