प्रोफेशनल रेसलिंग में कई तरह के मुकाबले लड़े जाते हैं और स्टील केज भी इनमें से ही एक होता है। स्टील केज मुकाबले में सुपरस्टार्स अपना सबकुछ झोंक देते हैं। इस मैच को जीतने के लिए सुपरस्टार को केज से बाहर निकलना होता है या फिर वो पिनफॉल और सबमिशन के जरिए भी जीत दर्ज कर सकते हैं।
रिंग से बाहर निकलने के लिए उनके पास दो रास्ते होते हैं जिनमें से एक केज के ऊपर चढ़कर बाहर निकलना और दूसरा दरवाजे से निकलना। दोनों ही बेहद कठिन होते हैं क्योंकि विपक्षी सुपरस्टार हर हाल में उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। आइए एक नजर डालते हैं स्टील केज मैच के 10 काफी डरावने मोमेंट्स पर।
#) ड्रू मैकइंटायर और सैमी जेन के बीच हुए मुकाबले में मैकइंटायर ने केज के एकदम ऊपर से जेन को सुपरप्लेलेक्स लगा दिया था।
#) बिग शो ने कंपनी के टॉप सुपरस्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को केज के बाहर उठाकर फेंक दिया था। हालांकि इसी वजह से स्टीव ऑस्टिन ने इस मैच को जीत लिया।
#) अंडरटेकर ने चलते हुए मैच में ही बीच रिंग से खुदको बाहर निकाला और डीजल को अपने साथ अंदर लेकर चले गए। ब्रेट हार्ट ने इस मैच को जीत लिया था।
#) रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच चल रहे मुकाबले में रॉलिंस ने केज के ऊपर से रोमन के ऊपर डाइव लगा दिया था।
#) कोडी रोड्स ने बेहद खतरनाक काम करते हुए केज के टॉप पर से मूनसॉल्ट लगा दिया था।
#) बॉबी लैश्ले और ओमागा के बीच टेंशन इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि लैश्ले ने खुद को केज की दीवार पर इतनी तेजी से मारा कि वह दीवार को लेकर सीधा ओमागा के ऊपर गिर गए थे।
#) बेहद भारी शरीर के बावजूद रिकिशी ने केज के टॉप से छलांग लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई थी।
#) ओमोस ने बॉबी लैश्ले को कुछ समय तक अपने कंधे पर उठाया हुआ था और फिर उन्होंने लैश्ले को केज पर दे मारा। लैश्ले ने भी अच्छी स्ट्रेंथ दिखाई और थोड़ी ही देर में अपने पैरों पर खड़े होते हुए इस मैच को जीता।
#) एडी गरेरो ने केज के टॉप से फ्रॉग स्प्लैश लगाते हुए सबको चौंका दिया था।
#) रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को इतना खतरनाक स्पीयर मारा कि दोनों केज तोड़ते हुए बाहर जमीन पर जाकर गिरे थे। हालांकि लैसनर ने इस मैच को जीता।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।