WWE में हर दिन नए रिश्ते बनते और बदलते हुए देखने को मिलते हैं। रैसलिंग बिजनेस में कोई भी किसी का भी सगा नहीं होता, स्टोरीलाइन और अपने मतलब के हिसाब से यहाँ पर दोस्त बनाए जाते हैं। वैसे तो WWE में अगर दोस्ती की मिसाल दी जाए, तो हमें बहुत से उदाहरण मिल जाए, जैसे शील्ड, एवोलुशन, डीएक्स, जैरी-को जैसे बहुत से दोस्तों की जोड़ी मिल जाए। हालांकि कभी न कभी इन सभी ग्रुप्स में दरार पड़ी और यह टूट गए। पिछले हफ्ते रॉ में फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप के दौरान केविन ओवंस ने अपने बेस्ट फ्रेंड क्रिस जैरिको के खिलाफ हमला किया और उनके साथ अपनी दोस्ती तोड़ी। यह पहला मौका नहीं था, जब ऐसा कुछ देखने को मिला हो, इससे पहले 2014 में जब शील्ड टॉप पर थी, उसी समय सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ के ऊपर चेयर से हमला कर दिया था और और्थोरिटी के साथ मिल गए थे। इस वीडियो में WWE इतिहास के 10 सबसे बड़े धोखे देख पाएंगे: