WWE सुपरस्टार्स की एंट्रैंस उनके किरदार और उनकी दुनिया भर में पहचान के सबसे महत्वपूर्ण जरियों में से एक है। सुपरस्टार्स का एंट्रैंस म्यूजिक बजते ही मानों एरीना और टीवी पर देख रहे दर्शकों में जैसे जोश भर जाता है। रैसलमेनिया 33 के दौरान रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जब हार्डी बॉयज़ का म्यूजिक बजा, तो पूरी दुनिया के रैसलिंग फैंस खुशी से झूम उठे थे। लेकिन कई बार रिंग में एंट्री करते हुए सुपरस्टार जब रैम्प पर पहुंचते हैं, तो वो कई बार अपने विरोधी रैसलरों का शिकार बन जाते हैं। ज्यादातर रैसलर जो एंट्रैंस के दौरान अटैक का शिकार बनते हैं, उनमें से ज्यादातर फेस होते हैं और अटैक करने वाले सुपरस्टार हील के रूप में होते हैं। विरोधी द्वारा अपने दुश्मन पर एंट्रैंस के दौरान हमला करना फैंस की उत्सुकता बढ़ाता है, क्योंकि उस समय फैन अपने फेवरेट स्टार की रिंग में एंट्री को एंजॉय कर रहे होते हैं, अगर उस दौरान उनके फेवरेट स्टार पर हमला हो जाए तो फैंस चौंका जाते हैं। मौजूदा समय में शिंस्के नाकामुरा का एंट्रैंस म्यूजिक जबरदस्त है, फैंस उनकी एंट्री को खूभ एंजॉय करते हैं। लेकिन हाल ही में मनी इन द बैंक पीपीवी के दौरान लैडर मैच के लिए नाकामुरा का म्यूजिक बजा और वो रैम्प तक आ गए थे। उसी दौरान बैरन कॉर्बिन ने उन पर आकर पीछे से अटैक कर दिया और बुरी तरह से मारा, नौबत ये आ गई कि नाकामुरा शुरुआत में लैडर मैच में हिस्सा नहीं ले पाए और उन्हें मैडिकल चैकअप के लिए अंदर ले जाया गया। इसके अलावा एक बार फानडैंगो एंट्रैंस के दौरान द शील्ड के ट्रिपल पावरबॉम्ब का शिकार हुए थे। वहीं समोआ जो का मेन रोस्टर डैब्यू तो सभी को याद ही होगा। रॉयल रम्बल के बाद हुए मंडे नाइट रॉ में रिंग में खड़े ट्रिपल एच से भिड़ने के लिए सैथ रॉलिंस रिंग की तरफ आ रहे थे, तभी समोआ जो ने सैथ पर अटैक कर दिया और अपने डैब्यू को यादगार बना लिया। इसके अलावा और ऐसे ही यादगार अटैक्स को आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं: