WWE में भले ही स्क्रिप्टेड होता हो, लेकिन रैसलरों द्वारा किए जाने वाले मूव्स और विरोधियों द्वारा खाई जाने वाली पिटाई असली होती है। स्टोरी को ज्यादा आकर्षक और खतरनाक बनाने के लिए प्रोड्यूसर कभी-कभी हदों को भी हार कर दिया जाता है। पिछले हफ्ते की रॉ के दौरान बैकस्टेज जा रहे जिंदर महल को रोमन रेंस ने दीवार पर स्पीयर दे दिया था। रोमन रेंस द्वारा जिंदर महल को दीवार तोड़ने वाले स्पीयर देने के बाद फैंस सोचने लगे होंगे कि WWE में ऐसे कौन-कौन से पल आए हैं, जब ये घटनाएं हुईं। हम आपको WWE के ऐसे ही पलों से जुड़ी घटनाओं के बारे में बताएंगे। WWE में डैब्यू करने के कुछ समय बाद ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर के साथ दुश्मनी में नजर आए थे। एक बार शो के दौरान अंडरटेकर ने ब्रॉक लैसनर को स्टेज के सामने बनी दीवार पर दे मारा था। एटिट्यूड एरा के दौरान एक मैच में द रॉक ने कर्ट एंगल को स्टील की टीन से बनी दीवार पर बुरी तरह से देकर मारा था। जॉन सीना और रायबैक की दुश्मनी की वजह से कई सारे अच्छे मैच देखने को मिले। एक बार रायबैक ने जॉन सीना को उठाकर टाइटनट्रोन (स्क्रीन) पर दे मारा था। जिसकी वजह से टाइटनट्रोन से चिंगारियां भी उठने लगी थी। रैसलमेनिया 34 से थोड़े समय पहली हुई रॉ के दौरान कर्ट हॉकिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन से उन्हें पार्टनर बनाने की मांग को लेकर सामने आए। स्ट्रोमैन ने उन्हें पार्टनर तो नहीं बनाया, लेकिन उठाकर दीवार में जरूर दे मारा था। ऐसे ही एक बार ब्रॉक लैसनर ने मैट हार्डी को गले से पकड़कर दीवार में घुसा दिया था। वहीं कर्ट एंगल और शेन मैकमैहन के बीच एक जोरदार मैच हुआ था, जिसमें कर्ट एंगल ने उन्हें शीशे की दीवार पर सुप्लेक्स दे मारा था। मैच की वजह से दोनों सुपरस्टार्स लहूलुहान हो गए थे। इन सभी घटनाओं की फुटेज आप नीचे दी गई वीडियो में देख सकते हैं: