रैसलमेनिया एक ऐसा इवेंट है, जहां सुपरस्टार्स अपने आप को बड़ा बना सकते हैं, तो कुछ सुपरस्टार्स इस मौके का फायदा नहीं उठा पाते और इसका अफसोस उन्हें अपने पूरे करियर के दौरान रहता है। रैसलमेनिया एक बड़ा इवेंट है, इसी वजह से सबके ऊपर इसका बहुत सारा दबाव होता है। इस बीच यहाँ गलतियाँ होना आम बात है और यह किसी से भी हो सकती है। गलतियाँ हर एक इंसान से होती है और WWE सुपरस्टार्स भी इससे अछूते नहीं है और फैंस को हमेशा ही गलतियाँ देखने को मिलती है। पिछले कई सालों में हमने रैसलमेनिया में ऐसी गलतियाँ देखी है, जिसे शायद ही कभी कोई भूल पाए। हालांकि वो गलतियाँ ऐसी होती है, जिसे एक नज़र से पकड़ पाना मुश्किल होता है और हम फैंस को रैसलमेनिया में हुई गलतियों को एक झलक दिखाएंगे। याद कीजिए रैसलमेनिया 25 में जब अंडरटेकर रिंग के बाहर खड़े हुए शॉन माइलकल्स के ऊपर रिंग के ऊपर से जंप मार रहे थे, लेकिन अचानक माइकल्स उस जगह से हट गए और वो कैमरामैन के ऊपर जा गिरे। इसके अलावा रैसलमेनिया 19 में ब्रॉक लैसनर Vs कर्ट एंगल के मैच के दौरान लैसनर टॉप रोप से एंगल के ऊपर जंप मार रहे थे, लेकिन लैसनर की टाइमिंग बिगड़ गई और वो गर्दन के बल नीचे गिर गए और उन्हें चोट आई। इस वीडियो में फैंस रैसलमेनिया में हुई गलतियाँ देख सकते हैं: