इस लिस्ट में बिना अंडरटेकर और केन के नाम दर्ज हुए WWE की मंडे नाईट रॉ कभी पूरी ही नहीं होगी। और इसी वजह से इसके 1000वें एपिसोड 2012 में WWE ने इन दोनों भाईयों को शामिल किया था। जिंडर महल, कर्ट हाकिंस, टाइलर रेक्स, हुनिको कैमचो और ड्रियू मैकिन्टेयर इस एपिसोड में केन पर हमला करना चाहते थे, तभी अंडरटेकर वहां आ गये। दोनों भाइयों ने मिलकर हमलावरों को बिना समय लिए छिन्न भिन्न कर दिया और टॉम्बस्टोन पाइलड्राईवर दांव से हाकिंस और हुनिको को चित्त कर दिया। उन्होंने इस 1000वें एपिसोड में अपना सिग्नेचर पोज देकर इसमें पुरानी याद ताज़ा कर दी।
Edited by Staff Editor