पॉल बेयरर चरित्र ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन स्टोरीलाइन के प्रणेता थे। पॉल बेयरर रेसलिंग बिज़नस के जाने-माने चेहरे थे उन्होंने अंडरटेकर और केन के करियर को दिशा देने में काफी मदद की थी। और जब बेयरर की मौत हो गयी तो दोनों भाईयों ने मिलकर उन्हें याद किया। साथ इस दिग्गज मेनेजर के प्रति सम्मान व्यक्त किया। सीएम पंक और टेकर के मध्य उस वक्त झगड़ा चल रहा था, और पंक ने ये निर्णय लिया जब टेकर पॉल बेयरर को सम्मान ट्रिब्यूट करेंगे तो वह उसमें दखलंदाजी जरुर करेंगे। जो केन को पसंद नहीं आया और उन्होंने अगली रात को पंक से मुकाबला किया। केन ने टेकर की मदद से इस मुकाबले को जीत लिया और दोनों भाईयों ने बेयरर को भावात्मक ट्रिब्यूट दिया। लेखक-रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor