कितनी बार आपने दिग्गज नामों को एक मुकाबले में देखा है? इस मुकाबले से लोगों की उम्मीदें आसमान छू रहीं थीं। क्योंकि इसमें 4 सुपरस्टार आपस में भिड़ रहे थे। इस पूरे मुकाबले का सबप्लाट केन के हाथ का टूटना था। ऑस्टिन और ट्रिपल एच ने केन का हाथ तोड़ दिया था, लेकिन केन तब भी बाउट से नहीं गये थे। वह पूरी तनमयता से इस मुकाबले में लड़ रहे थे, लेकिन स्टेफनी और मैकमैन के हस्तक्षेप से इन दोनों भाइयों को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। ट्रिपल एच ने इस मुकाबले में हथौड़ा मार दिया बाकि ये मुकाबला क्लासिक था।
Edited by Staff Editor