केन और अंडरटेकर की जोड़ी ने हमेशा यादगार मुकाबले पेश किये हैं। लेकिन शायद ये उनमें से सबसे ज्यादा यादगार मुकाबला रहा है। इस झगड़े की शुरुआत साल 1997 में बैड ब्लड पे पर व्यू के इस मुकाबले में केन के डेब्यू से हुई थी। अंडरटेकर ने पहले केन से मुकाबला करने से इंकार कर दिया था क्योंकि केन उनके भाई थे। लेकिन अंत में वह रेस्ल्मेनिया 14 में इस मुकाबले में लड़ने के लिए तैयार हो गये थे। केन ने इस पूरे मुकाबले में टेकर को दबाव में बनाये रखा था और ऐसा लग रहा था कि केन इस मुकाबले को जीतने जा रहे थे। लेकिन टेकर के पास कुछ और ही प्लान था। अंडरटेकर यानी डेडमैन ने इस मुकाबले को जीत लिया, लेकिन इस मुकाबले में केन काफी मजबूत बनकर उभरे। लेखक-रेंजिथ रविंद्रन, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor