#1 रैंडी ऑर्टन का अगला फ्यूड क्या होगा?
Ad
अफवाह: Wrestling Observer के मुताबिक, बैरन कॉर्बिन और एजे स्टाइल्स चैंपियनशिप के लिए अगले कंटेन्डर हो सकते है।
क्षमता: जैसी परिस्थितियां इस वक़्त है उस आधार पर, रैंडी ऑर्टन पेबैक में ब्रे वायट से जीतते हुए ही नज़र आ रहे है, और उसके इलावा, स्टाइल्स पहले ही यू.एस. टाइटल के कंटेन्डर बन चुके है, तो वो बैकलैश तक शायद इसी स्टोरीलाइन में बिजी रहेंगे, तो अब बचे कोर्बिन। ये देखना दिलचस्प होगा की रैंडी इनके खिलाफ किस तरह की प्रक्रिया का इस्तेमाल करते है।
विवाद: स्टाइल्स अभी U.S. टाइटल मैच में व्यस्त है, और इससे कोर्बिन को मिलने वाला पुश उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है। ये देखना दिलचस्प होगा की वो अपने आप को एक हील के रूप में किस तरह स्थापित कर पाते है।
लेखक: रणजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor