हर हफ्ते की तरह इस बार भी कई अफवाहें सामने आ रही हैं, जिससे सारे फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। WWE में अगला बड़ा इवेंट जो होना है, वो है ब्रैंड स्पिलट और इस हफ्ते की ज़्यादातर अफवाहें उसी को लेकर हैं। उसी के साथ, इस बात की भी आशंका लगाई जा रही है कि कई हॉल ऑफ फेमर्स WWE में वापसी कर सकते हैं।
कर्ट एंगल के WWE में वापसी के सबसे ज्यादा चांस है, हालांकि ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन इसको लेकर काफी सचेत हैं। पिछले हफ्ते के रूमर्स में यह बात सामने आई थी कि रोमन रेंस वेलनेस पॉलिसी टेस्ट में उनका नमूना फेल पाया गया हैं। इसी को लेकर काफी रूमर्स सामने आ रहे हैं, तो आइये नज़र डालते हैं, ऐसे ही कुछ रूमर्स पर।
Published 04 Jul 2016, 15:06 IST