WWE 5 बड़ी अफवाहें और उनका विश्लेषण: 4 जुलाई, 2016

हर हफ्ते की तरह इस बार भी कई अफवाहें सामने आ रही हैं, जिससे सारे फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। WWE में अगला बड़ा इवेंट जो होना है, वो है ब्रैंड स्पिलट और इस हफ्ते की ज़्यादातर अफवाहें उसी को लेकर हैं। उसी के साथ, इस बात की भी आशंका लगाई जा रही है कि कई हॉल ऑफ फेमर्स WWE में वापसी कर सकते हैं। कर्ट एंगल के WWE में वापसी के सबसे ज्यादा चांस है, हालांकि ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन इसको लेकर काफी सचेत हैं। पिछले हफ्ते के रूमर्स में यह बात सामने आई थी कि रोमन रेंस वेलनेस पॉलिसी टेस्ट में उनका नमूना फेल पाया गया हैं। इसी को लेकर काफी रूमर्स सामने आ रहे हैं, तो आइये नज़र डालते हैं, ऐसे ही कुछ रूमर्स पर। 1- ब्रैंड स्पिलट को लेकर सबसे बड़ी अफवाह 20130425_poll_wwedraft-1467554647-800 जैसे कि इंटरो स्लाइड में बताया गया कि WWE में अगली बड़ी चीज जो होनी है, वो है ब्रैंड स्पिलट और उसको लेकर काफी रूमर्स सामने आए हैं। WWE ने हाल ही में चैंपियनशिप में "वर्ल्ड हैविवेट" को ग्राफिक से हटा दिया और उम्मीद की जा रही कि ब्रैंड स्पिलट आने के बाद उसे दूसरे ब्रांड में इस्तेमाल किया जाएगा। इससे यह बात तो साफ होती जा रही हैं कि 'वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप' को दूसरा टाइटल कहा जाएगा, ऐसा WWE ने पहले भी किया हुआ है। एक और रूमर जो सामने आ रहा है कि ब्रैंड स्पिलट के बाद WWE विमेन्स डिवीजन को किस तरह चलना चाहता हैं। WWE रॉ और स्मैकडाउन में अलग-अलग डिवीजन में विमेन्स को बांटेगा और NXT में से भी डीवाज़ को बुलाया जा सकता हैं। इस बात पर अभी कोई जानकारी नहीं हैं कि विमेंस के लिए दो अलग अलग चैंपियनशिप होंगी या नहीं। 2- कर्ट एंगल का भविष्य kurt-angle-tna-645x370-1467554683-800 कर्ट अंगल की वापसी की खबर सुनकर इंटरनेट में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जब भी इस टाइप के रूमर्स सामने आते है, तब या तो कर्ट एंगल इस बात को खारिज कर देते है, तो कभी WWE। हालांकि इस बार WWE ने इस बात को खारिज किया है और इसके पीछे का कारण यह है कि WWE किसी भी प्रकार के विवाद में नहीं पड़ना चाहती। एंगल WWE में रहते हुए कई बार ड्रग्स का सेवन करते पाए गए और हाल ही में रोमन रेंस, एडम रोज़ और जैरी लॉलर के केस को देखते हुए, WWE कोई भी जोखिम नहीं उठा सकती। 3- लेजेंड की वापसी hogan_l2-1467554732-800 हमें कर्ट एंगल तो जल्द ही देखने को नहीं मिल सकते, लेकिन रूमर्स की मानें तो, WWE एक और लेजेंड हल्क होगन को वापस ला सकती है। होगन पर पीछे काफी इल्ज़ाम लगे थे, जिस कारण उनका नाम WWE हॉल ऑफ फेम से हटा दिया गया था, लेकिन बाद में वो बेकसूर साबित हुए थे। यह गौकर के खिलाफ केस जीतकर, उन्होंने WWE के साथ अपने रिश्ते को अच्छा रखा। इस समय हर चीज हल्क होगन के पक्ष में जाती दिख रही है और इसी वजह से वो वापसी भी कर सकते हैं। वो एक ऐसे लेजेंड है, जिन्हें WWE ब्रैंड स्पलिट में काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं और वो टीवी पर एक अथॉरिटी के रूप में भी नज़र आ सकते है। 4- विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच के दिमाग में क्या चल रहा हैं 0325_vince-mcmahon-wrestling_1024x576-e1395844800718-1467554762-800 (1) ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन की सोच बिल्कुल भी नहीं मिलती और इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मेन रोस्टर और NXT दोनों किस तरह आगे बढ़ रहे हैं। इंटरनेट में इसको लेकर भी काफी रूमर्स थे। विंस मैकमैहन टाइलर ब्रीज और फैनडानगो की टैग टीम को ड्राफ्ट के समय तोड़ना नहीं चाहते और वो उन्हें एक बड़ा मौका भी देना चाहते है। दूसरी तरफ ट्रिपल एच कोटा इबुशी को NXT में लाना चाहते हैं। इबुशी इस समय क्रूजवेट क्लासिक में हिस्सा ले रहे है और उम्मीद की जा रही है कि उन्हें जल्द ही एक बड़ा मौका मिलेगा। हालांकि उन्होंने इसको लेकर अबतक कुछ नहीं कहा है। लेकिन ट्रिपल एच उन्हें यहां पर लाना चाहते है। 5- रोमन रेंस ने वेलनेस पॉलिसी को क्यो तोड़ा ? 044_sd_08122014sb_1002-1467554805-800 WWE फैंस इस बात से काफी हैरान है कि रोमन रेंस को वेलनेस पॉलिसी तोड़ने के कारण कंपनी से सस्पेंड किया गया है। सब लोग यह बात जानना चाहते है कि रेंस ने ऐसा क्यों किया, हमारे पास इसका जवाब हैं। रिचर्ड ग्रे ने रैसलिंग न्यूज़ वर्ल्ड की रिपोर्ट में यह कहा है कि रेंस का टेस्ट इसलिए फेल हुआ, क्योंकि वो फैट बरनर्स का सेवन कर रहे थे। इस बात की पुष्टि होनी अभी बाकी हैं। रेंस का बैटलग्राउंड के मेन इवेंट में वापसी करना तय है, लेकिन वो वहाँ पर चैम्पियन नहीं बनेंगे। यह रूमर भी सामने आया है कि रोमन रेंस को ज़बर्दस्ती WWE लॉकर रूम के सामने मांफ़ी मांगने के लिए मजबूर किया गया। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications