जैसे कि इंटरो स्लाइड में बताया गया कि WWE में अगली बड़ी चीज जो होनी है, वो है ब्रैंड स्पिलट और उसको लेकर काफी रूमर्स सामने आए हैं। WWE ने हाल ही में चैंपियनशिप में "वर्ल्ड हैविवेट" को ग्राफिक से हटा दिया और उम्मीद की जा रही कि ब्रैंड स्पिलट आने के बाद उसे दूसरे ब्रांड में इस्तेमाल किया जाएगा। इससे यह बात तो साफ होती जा रही हैं कि 'वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप' को दूसरा टाइटल कहा जाएगा, ऐसा WWE ने पहले भी किया हुआ है। एक और रूमर जो सामने आ रहा है कि ब्रैंड स्पिलट के बाद WWE विमेन्स डिवीजन को किस तरह चलना चाहता हैं। WWE रॉ और स्मैकडाउन में अलग-अलग डिवीजन में विमेन्स को बांटेगा और NXT में से भी डीवाज़ को बुलाया जा सकता हैं। इस बात पर अभी कोई जानकारी नहीं हैं कि विमेंस के लिए दो अलग अलग चैंपियनशिप होंगी या नहीं।