2- कर्ट एंगल का भविष्य कर्ट अंगल की वापसी की खबर सुनकर इंटरनेट में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जब भी इस टाइप के रूमर्स सामने आते है, तब या तो कर्ट एंगल इस बात को खारिज कर देते है, तो कभी WWE। हालांकि इस बार WWE ने इस बात को खारिज किया है और इसके पीछे का कारण यह है कि WWE किसी भी प्रकार के विवाद में नहीं पड़ना चाहती। एंगल WWE में रहते हुए कई बार ड्रग्स का सेवन करते पाए गए और हाल ही में रोमन रेंस, एडम रोज़ और जैरी लॉलर के केस को देखते हुए, WWE कोई भी जोखिम नहीं उठा सकती।
Edited by Staff Editor