4- विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच के दिमाग में क्या चल रहा हैं ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन की सोच बिल्कुल भी नहीं मिलती और इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मेन रोस्टर और NXT दोनों किस तरह आगे बढ़ रहे हैं। इंटरनेट में इसको लेकर भी काफी रूमर्स थे। विंस मैकमैहन टाइलर ब्रीज और फैनडानगो की टैग टीम को ड्राफ्ट के समय तोड़ना नहीं चाहते और वो उन्हें एक बड़ा मौका भी देना चाहते है। दूसरी तरफ ट्रिपल एच कोटा इबुशी को NXT में लाना चाहते हैं। इबुशी इस समय क्रूजवेट क्लासिक में हिस्सा ले रहे है और उम्मीद की जा रही है कि उन्हें जल्द ही एक बड़ा मौका मिलेगा। हालांकि उन्होंने इसको लेकर अबतक कुछ नहीं कहा है। लेकिन ट्रिपल एच उन्हें यहां पर लाना चाहते है।
Edited by Staff Editor