WWE फैंस इस बात से काफी हैरान है कि रोमन रेंस को वेलनेस पॉलिसी तोड़ने के कारण कंपनी से सस्पेंड किया गया है। सब लोग यह बात जानना चाहते है कि रेंस ने ऐसा क्यों किया, हमारे पास इसका जवाब हैं। रिचर्ड ग्रे ने रैसलिंग न्यूज़ वर्ल्ड की रिपोर्ट में यह कहा है कि रेंस का टेस्ट इसलिए फेल हुआ, क्योंकि वो फैट बरनर्स का सेवन कर रहे थे। इस बात की पुष्टि होनी अभी बाकी हैं। रेंस का बैटलग्राउंड के मेन इवेंट में वापसी करना तय है, लेकिन वो वहाँ पर चैम्पियन नहीं बनेंगे। यह रूमर भी सामने आया है कि रोमन रेंस को ज़बर्दस्ती WWE लॉकर रूम के सामने मांफ़ी मांगने के लिए मजबूर किया गया। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor