Ad
अफवाहों की माने तो ब्रैंड स्पलिट के बाद कई पूर्व WWE सुपरस्टार वापस आ सकते हैं। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में हमने राइनो को वापसी करते देखा और साथ ही में शेल्टन बेंजामिन भी जल्द ही स्मैकडाउन में नज़र आएंगे। एक और स्टार जोकि WWE में वापस आ सकता है, वो है जिंदर मेहल, उन्होंने हाल ही में WWE के साथ करार किया है और वो रॉ में जा सकते है। कर्ट हावकिंस सारी बातचीत के बाद स्मैकडाउन लाइव में जा सकते है। मैलिना भी MVP और स्टीवी रिचर्ड के साथ WWE वापस आ सकते हैं। इसके अलावा WWE ने कई क्रूजवेट के स्टार्स जैसे, जैक सैबरे जूनियर, नोम दार और टीजे पार्किंस को भी कंपनी में शामिल होने का ऑफर दिया।
Edited by Staff Editor