Ad
WWE ने शार्लेट और साशा बैंक्स का मुक़ाबला समरस्लैम में रखा है और उम्मीद की जा रही है की इस मैच को काफी हद तक आगे बढ़ाया जाएगा। साशा बैंक्स ने पिछले हफ्ते रॉ में विमेंस टाइटल अपने नाम किया था और उन्हें उसके बाद क्राउड़ का भी अच्छा साथ मिला था। आने वाले महीनों में साशा और शार्लेट के बीच की कहानी खत्म हो जाएगी, लेकिन रैसलमेनिया 33 के लिए WWE साशा बैंक्स Vs बेयली के बीच मैच की तैयारी कर रही हैं। इन दोनों की कहानी बेली के मेन रोस्टर में एंट्री के बाद शुरू हो जाएगी। हालांकि इस कहानी के लिए अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसे देखना काफी रोचक होगा।
Edited by Staff Editor